
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दिनभर बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक पखवाड़े से बिजली कि अनियमित आपूर्ति से ग्रामीणों में आक्रोश है। लगातार हो रही बिजली की आँख-मिचौली से किसानों को कृषि कार्यों में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। वही व्यवसाई को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बसपा जिला प्रभारी राघवेन्द्र नारायण यादव ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से किसान बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होते ही बिजली की आँख-मिचौली भी शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीण पूरी तरह से त्रस्त हैं।
यादव ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं की गई,तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Leave a Reply