
अलीपुर। थाना क्षेत्र में हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त पर शिकंजा कसने के लिए अलीपुर पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को फरार अभियुक्त जीतन कुमार उर्फ बादशाह पिता राम कुमार सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। नोटिस में अभियुक्त से कहा गया है कि वे अदालत में हाजिर हों, वरना कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में नामजद हैं और काफी समय से फरार चल रहे हैं।
बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए, तब अदालत ने इश्तिहार जारी करने का आदेश दिया। यदि आरोपी तय समय तक अदालत में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ भारी पुलिस बल के साथ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अब किसी भी फरार अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply