
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के नौडीहा झुरांग पंचायत के वार्ड नंबर 14 में प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग हम पार्टी के सांसद प्रतिनिधि ई. नन्दलाल मांझी ने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से किया है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस गांव में विद्यालय नही रहने के कारण से गरीब के बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं। इस गांव से लगभग 5 किलोमीटर की दूर पर एक विद्यालय स्थित है।
शिक्षा के लिहाज से इस गांव के लोग काफी पिछड़ा है। इस गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से गुहार लगाई है कि इस गांव में एक प्राथमिक विद्यालय खोला जाए।
Leave a Reply