
बेलागंज स्थित उप डाकघर में शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण एवं उप डाकघर के कर्मी शामिल थे। बेलागंज डाकपाल अनिल लाल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत हुए सहायक डाकपाल नवल किशोर शर्मा को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर विदाई की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त डाकपाल के 40 वर्षों तक लगातार सेवा के दौरान किए गए कार्यों के सराहनीय। डाकपाल अनिल पाल ने कहा कि डाकिया एवं डाकपाल का काम एक सेतु का होता है। आज भले ही इंटरनेट की जमाना में लोग अपने परिजनों से सीधे जुड़ जाते हैं लेकिन पूर्व के समय में लोग डाकिया का इंतजार करते थे। जो एक भरोसेमंद कार्य था। कार्यक्रम में संजय कुमार, शिव कुमार शुक्ला, उदित कुमार, अमरेंद्र कुमार, आदिल लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply