
फतेहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर किया जब्त,एक बाइक के शराब तस्कर गिरफतार। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कि गई है। झारखंड से शराब लाकर तस्करी करता था। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी संतोष कुमार पिता टिकन यादव के घर से 203 बोतल अंग्रेजी शराब व 30 बोतल बीयर एवं एक बाइक जब्त किया गया है। मौके पर से संतोष कुमार पिता टिकन यादव को गिरफ्तार कर के थाना लाया गया है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
Leave a Reply