
अलीपुर पुलिस ने बुधवार की रात को दहेज हत्या मामले में 24 साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त रामाश्रय यादव उर्फ लालू प्रसाद पिता झुन यादव अलीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व से ही थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज है। उक्त व्यक्ति पर घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जलाकर हत्या कर देने का आरोप है।
मृतका के मायके वालों ने उसके विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। बुधवार की रात को गुप्त सूचना मिली वह अपने घर पर रह रहा है। जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave a Reply