
वजीरगंज(गया); प्रखंड क्षेत्र के नकटी महुगाईन में गुरुवार को आहर के पानी में डूबने से चौदह वर्षीय बालिका रानी कुमारी की मौत हो गई। वह भीम यादव की पुत्री थी,जो संध्या पहर पड़ोस के देदौर आहर की तरफ किसी काम के लिए गई थी।आहर के घाटों पर चलने के क्रम में पैर फिसलने से वह डूब गई।आहर में लघु जल सिंचाई योजना से हाल ही में मिट्टी कटाई की गई है, जिसके घाटों को बहुत ऊंचा बना दिया गया तथा उसका समतलीकरण नहीं किया गया। स्वजन एवं ग्रामीण मिट्टी कटाई कार्य में त्रुटि को ही डूबने का कारण बताते हुए उसके शव को सड़क पर रखकर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे, जिससे वजीरगंज फतेहपुर सड़क पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं थाना अध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा पहुंचे और मिट्टी कटाई में लगे एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मृतिका के स्वजन को उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर सड़क से लोगों को हटाए। ग्रामीणों का आरोप है की आहर की खुदाई में एजेंसी द्वारा काफी अनियमितता एवं लापरवाही बरती गई है। घाटों के निर्माण में सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। खुदाई से निकाली गई मिट्टी को वहां से हटाया नहीं गया और घाटों को काफी ऊंचा करके छोड़ दिया गया है। ग्रामीण इसके घाटों को ठीक करने की भी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अभी तो शुरुआत हुई है, आगे और भी कई जाने जा सकती है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बालिका के शव को पुलिस अभीरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया है। प्रभारी अंचल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतिका के स्वजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने के लिए अविलंब अनुशंसा भेजी जाएगी।
Leave a Reply