वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बेलागंज थाना का किया औचक निरीक्षण

बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ने बेलागंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। वरिय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बेलागंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों, गुंडा पंजी एवं लंबित वारंट संबंध में विस्तृत जानकारी ले। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य नजर कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन का मुख्य दायित्व स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव करना पहली प्राथमिकता होता है। इस दौरान कई प्रकार के समस्याओं आतीं हैं।दरकिनार कर अपने मुख्य कार्य का निर्वहन करना ही पुलिस कर्मियों का दायित्व है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी लंबित मामले हैं जिसका निष्पादन जल्द करें लंबित वारटीयो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। चुनाव में उपद्र फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।