फतेहपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा,बाइक के साथ 4 बाइक चोर गिरफ्तार।


फतेहपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन के पास बदमाशों ने बाइक एवं नगदी लुट कि घटना को अंजाम दिया। वहीं फतेहपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लुटेरों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के चौपारण के रहने वाले देवनन्दन यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि बाइक से गोपी मोड़ आ रहा था।इस दौरान वृन्दावन गांव से 5 सौ मीटर की दुरी पर चार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक को रोककर मार-पीट करने लगें। वहीं हथियार के बल पर 10 हजार रुपए नगद, एवं बाइक छिनकर फरार हो गए ।वहीं मनीष कुमार नामक व्यक्ति से देवनन्दन यादव ने संपर्क किया तो बाइक छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में टेक्निकल सेल की मदद  से अपराध में शामिल बदमाशों की पहचान किया गया। इधर सत्यापन के बाद फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमीन गांव निवासी मनीष कुमार,नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के धोबिनी विसियात गांव निवासी रौशन कुमार एवं नयन कुमार है। परना डाबर थाना क्षेत्र के कारीगिधी गांव निवासी सनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं लुट गई बाइक को बरामद किया गया।