
बेलागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों ने मना करने पर किशोरी के परिजनों को लाठी डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद लड़की के परिजनों ने बेलागंज थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट की घटना में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। मारपीट में घायल विकास कुमार के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरी नाबालिग भगनी बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रही थी।इसी बीच शेरपुर गांव के राहुल कुमार उर्फ चिंटू सिंह और शक्ति सिंह दोनों मेरी भगनी के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकते करने लगा । जिसपर मेरी भगनी चिल्लाने लगी। उसकी आवाज़ सुनकर मेरी मां और मैं घर से बाहर निकाला तो देखा कि दोनों मेरी भगनी के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। जब मेरी मां शीला देवी उसे छुड़ाने गई तो दोनों ने लोहे के राॅड से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया जब मैं बीच बचाव करने गया तो उन लोगो ने मेरे सिर पर पर भी प्रहार कर दिया। जिससे मेरा और मेरी मां का सिर फट गया। यह सब देखकर मेरी पत्नी सोनी देवी हमलोगों को बचाने आई तो राहुल उर्फ चिंटू और मिंटू दोनों पिता सियाराम सिंह,पूजा, बंधना उर्फ मुन्नु लाल और सियाराम सिंह सभी ने मिलकर मेरी पत्नी को लात-घूंसों से पीटने लगे। जब मेरी भगनी मोबाइल से घटना की रिकार्डिंग कर रही थी तो उन लोगों ने उसकी मोबाइल छीन लिया। जिसके पे-फोन में तीन हजार रुपए भी थे। जिसकी लिखित शिकायत थाना मे दिया हूं। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी होगी।
Leave a Reply