परैया बाजार में दवा दुकानों की लापरवाही,अबोध बच्चों को मिल रही नींद की दवा, बिना पूजा के

परैया बाजार में स्वास्थ्य नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां स्थित कुछ मेडिकल दुकानों पर बिना डॉक्टर की पर्ची के नींद की दवा आसानी से बेची जा रही है, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह खतरनाक लापरवाही छोटे अबोध बच्चों के साथ हो रही है। स्थानीय निवासी पवन कुमार ने कहा, “हमने कई बार देखा है कि कुछ दुकानों पर लोग बिना किसी पर्ची के दवा खरीदते हैं। खासकर बच्चों को नींद की दवा देना बेहद खतरनाक हो सकता है, लेकिन दुकानदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गौरतलब है कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत किसी भी प्रकार की नींद की दवा या सिडेटिव सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर की पर्ची पर ही बेची जा सकती है। लेकिन परैया में इस कानून का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच करनी चाहिए और दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए,ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान खतरे में न पड़े।