पिकअप वाहन स्कूल जा रहे दो युवक को रौंदा, दोनों युवक कि हुईं मौत

बेलागंज।बुधवार की सुबह अज्ञात पिकअप वान ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। दोनों छात्रों साइकिल से स्कूल जा रहा था। उसी दौरान बेलागंज बाईपास पर निमचक मोड़ के समीप घटना हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने लहूलुहान हाल में दोनों छात्रों को सीएचसी बेलागंज लाया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मृत छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा गांव निवासी मो परवेज आलम के 15 वर्षीय पुत्र मो फरहान एवं पड़रिया गांव निवासी मो तबरेज शेख के 12 वर्षीय पुत्र मो शमशेर के रूप में किया गया है। दोनों बेलागंज के एक निजी स्कूल के छात्र था और बुधवार को साईकिल से स्कूल जा रहा था। घटना के संबंध में अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाहा तो मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अपने साथ ले गए। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद हीं पुलिस कोई अग्रतर कार्रवाई कर पाएगी। इधर घटना की सूचना के बाद बेलागंज थाना के समीप ग्रामीण एवं परिजनों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कहा कि बेलागंज बाईपास पर ओवरब्रिज का नहीं होना लोगों के मौत का कारण बन रहा है। घनी आबादी और फोरलेन चौड़ीकरण के बाद वाहनों का तेज रफ्तार लोगों को मौत के नींद सुला रही है। लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद जीतनराम मांझी और विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक मनोरमा देवी ने बेलागंज बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन क्षेत्र के ग्रामीणों को दिया था। मगर लोकसभा चुनाव के एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई पहल नहीं किया गया। जो आने वाले चुनाव में नेताओं को नुकसान पहुंचा सकता है।