
बेलागंज।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में युवाओं, छात्र छात्राओं एवं आम लोगों ने योगाभ्यास किया। मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय के रामेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बच्चू नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविर विभिन्न योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। अग्रवाल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ सदस्यों ने योग किया। वहीं बच्चू नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग सह संगीत शिक्षक कृष्ण नारायण मिश्र एवं सरस्वती शिशु मंदिर के योग शिक्षक के द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को योग सिखाया गया। मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार,रविशंकर कुमार, कुणाल कुमार, बच्चू नारायण सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार, कारू चौधरी, रामेश्वर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो अबरार आलम, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य डॉ प्रमोद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply