परिवर्तन जन सभा में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी


:-हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

फतेहपुर प्रखंड के रामसहाय उच्च विद्यालय में आगामी 22 जून को पूरे बोधगया विधानसभा के क्षेत्र से हजारों लोग परिवर्तन का बिगुल फूंकने के लिए परिवर्तन जनसभा में शामिल होंगे। यह जनसभा ऐतिहासिक होगी गरीब परिवार को मूलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से करते हैं। तो वह दूसरे दल को वोट देने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं । पूरे फतेहपुर में प्रमुख रोड की स्थिति काफी जर्जर है। गुरपा पतवास रोड, गुरपा बाजार का मुख्य मार्ग, दुदू बगैय रोड, मुख्य मार्ग राजापुर से चरोखरी, फतेहपुर सिकरी सतनिया महादलित टोलों में आज भी संपर्क पथ का जुड़ाव नहीं हुआ है। टनकुप्पा प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत के कोयलीपर, रंगदार बीघा सहित फतेहपुर के गोबरदाहा महादलित टोला में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। फतेहपुर में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए ये काफी गंभीर विषय है। पूरे बोधगया विधानसभा में टनकुप्पा में रेलवे फाटक और हावड़ा देहरादून ट्रेन का ठहराव, बंधाआ गुमटी का निर्माण, फतेहपुर में गुमटी का निर्माण गुरपा में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना सहित कई जनहित के मुद्दे हैं। जिसे आज तक स्थानीय विधायक ने तवज्जो नहीं दिया है। उनकी उदासीनता के कारण क्षेत्र वासी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय विधायक अन्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं को अपना योजना बताकर क्रेडिट ले रहे है। इन्हीं सब बातों से स्थानीय ग्रामीण मजदूर गरीब परिवार ने परिवर्तन सभा के माध्यम से अपनी राजनीतिक साझेदारी राजनीतिक हिस्सेदारी विकास के मुख्य धारा में जुड़ने का संकल्प लेगी। ताकि क्षेत्रवासियों को समस्या से निजात मिल सके। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी, शंकर मांझी और पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव छोटू कुशवाहा, जिला सचिव विजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी, महिला प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी, संतोष सागर, छोटू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव , कमलेश मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।