
वजीरगंज(गया); विद्यार्थी जीवन मनुष्य के पूरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। सभी विद्यार्थी अपने इस स्वर्णिम जीवन काल का निष्ठा पूर्वक सदुपयोग करें और कुशल नागरिक बनकर देश की सेवा करें। प्रदेश के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को गया के वजीरगंज में उक्त बातें कही। वे नगर पंचायत क्षेत्र के दसवीं बारहवीं उतीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सम्मानित किए गए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जगत की पूरी आसमां खाली है, आप जिधर और जितनी चाहे अपनी उड़ान भर सकते हैं। यदि निष्ठा और लगन के साथ आप परिश्रम करते हैं तो निश्चित सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी सुमन कुमार सिंह द्वारा किया गया था जिसमें मंत्री ने अपनी ओर से दो दर्जन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुमन सिंह ने पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को आस्वस्त किया कि वेआगे की पढ़ाई जारी रखें, किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर आप सबों को हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने इससे पहले मीरगंज में दिवंगत शिक्षाविद रामाशीष प्रसाद सिंह को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पुत्र कविंद्र कुमार एवं स्वजनों को सांत्वना दी। स्व रामाशीष प्रसाद सिंह श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान लिपिक पद से सेवानिवृत शिक्षाविद थे जिनकी स्वाभाविक मौत पिछले सप्ताह हो गई थी। सम्मान समारोह के मौके पर अमर शंकर, डा रविंद्र कुमार सिंह रवि, मांगो सिंह, पंकज कुमार, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, दयाल मांझी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply