
बेलागंज पिछले मंगलवार की रात बेलागंज के लालगंज में हथियारबंद अपराधियों द्वारा सत्येंद्र कुमार सिंह के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी सूचना के बाद भाकपा माले नेताओं का एक तुम गुरूवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। माले नेताओं ने कहा कि बेलागंज में आए दिन चोरी और लुट की घटनाओं में तेजी आई हैं। अब तो अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर डकैती की घटना का अंजाम दिया जा रहा है। साथ हीं अपराधियों द्वारा खुद को एनआईए का टीम बताकर घटना का अंजाम देना यह अपराधियों के दुस्साहस और स्थानीय पुलिस की नाकामी को दिखाता है। नेताओं ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी बेलागंज पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसा लगता है जैसे अपराधियों में पुलिस के खौफ खत्म हो गई है। वहीं स्थानीय थाना की पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ा करती है। इन घटनाओं पर भाकपा माले नेताओं ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। नेताओं ने कहा कि बेलागंज पुलिस असक्षम साबित हुई है। वहीं इन घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है। माले नेताओं में राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, मोहम्मद शेरजहां व मनोज चंद्रवंशी शामिल थे।
Leave a Reply