मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

आसन्न विधान सभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को मास्टर ट्रेनर के द्वारा बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से सम्बंधित तैयारी पर चर्चा करते चुनाव संबंधी प्रमुख जानकारी दी गई। सबसे पहले मतदाता सूची में सुधार करने के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े। मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर प्रपत्र 6, 7, 8 मतदाता सूची में नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम हटाना एवं मतदाता सूची में नाम सही करना है। उपस्थित सभी बीएलओ को काम में निखार लाने का निर्देश दिया गया।
बीएलओ के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ का काम काफी महत्वपूर्ण होता है। बीएलओ की नियुक्ति, जिम्मेवारी, संवैधानिक प्रावधान, दावा आपत्ति की जिम्मेवारी, योग्यता की अहर्ता तिथि, घोषणा एवं नजरी नक्शा के बारे में बताया गया। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आन लाइन एवं आफ लाइन तरीके को अपनाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण देने का काम मास्टर ट्रेनर। बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि बोधगया विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर में 180 मतदान केंद्र है। बीएलओ की संख्या 197 है। बीते मंगलवार को 89 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया था। 22 मई 108 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है।