
परैया प्रखंड के करहट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित सिजुआ में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के बैनर तले लोगों की समस्या ऑन द स्पॉट सुलझाने का शिविर बुधवार को लगाया गया। मुखिया अरुणोदय मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों व कर्मियों की उदासीनता के कारण सरकार का यह शिविर विफल हो गया। शिविर में किसी भी समस्या का निदान नहीं हुआ, बल्कि ऐसे शिविर ही ग्रामीणों के लिए समस्या बन गए है। जहां तपती धूप और भीषण लू में ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है, लेकिन उसे सुनने वाला कोई भी नहीं है।
शिविर के नोडल अधिकारी रहे मनरेगा पीओ दीपक कुमार ने भी जारी आदेश के आलोक में शिविर में प्रतिनिधि व ग्रामीणों से मिलना जरूरी नहीं समझा। ग्रामीणों ने भी शिविर को सिर्फ कागजी खानापूर्ति बताया है। यहां तक कि शिविर लगाने की कोई जानकारी भी कर्मियों द्वारा हमलोंगों को नहीं मिलती है। जब शिविर लगे रहने की स्थल पर पहुंचे तो अधिकारी व कर्मी ही उपस्थित नहीं मिलते है। शिविर में सिर्फ पंचायत सचिव दीपक कुमार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पहुंचे। इसके पहले 30 अप्रैल को लगे शिविर में भी कोई अधिकारी व कर्मी नहीं पहुंचे थे। जिससे ऐसे शिविर को लेकर ग्रामीणों में उदासीनता बढ़ती है।
बीडीओ आई एस टविंकल ने बताया कि करहट्टा के सिजुआ में आहूत शिविर में नोडल अधिकारी रहे मनरेगा पिओ के नहीं जाने की सूचना मिली है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसका जबाब मिलने के बाद आगे आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Leave a Reply