लालगंज गांव में अपराधियों ने घर वाले को बंधक बनाकर लूटे 10 लाख की संपत्ति

बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में 12 की संख्या में रहे अपराधियों ने पुलिस कहकर घर में घुसा और परिवार वाले को एक रूम में बंधक बनाकर 10 लाख के संपत्ति लौटकर फरार हो गया है। जहां पीड़ित व्यक्ति प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। घटना मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे की बताई जाती है। इस संबंधमें थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी हुई है। और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच किया जा रहा है।