घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

बेलागंज। सोमवार की रात गया पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर बेलागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोलीबारी की घटना में जख्मी युवक को पेट्रोलिंग में रहे बेलागंज थाना की पुलिस ने सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बतायी है। घटना के संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र खेदरपुरा गांव निवासी अनुज कुमार वर्मा के 25 वर्षीय अविनाश कुमार जो मानपुर में लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था। जो सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे मानपुर से अपने घर खेदरपुरा लौट रहे थे। उसी दौरान थाना क्षेत्र के कंचनपुर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार दी। उसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग का वाहन देखकर अपराधी भागने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण छिनछोर के दौरान विरोध करना बताया जाता है। अभी किसी के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।