बिरहोर टोला में बना जाब कार्ड एवं खुला बैंक में खाता

फतेहपुर प्रखंड के कठौतिया केवाल पंचायत में निवास कर रहे झारखंड सीमा पर बसा बिरहोर परिवार के सात परिवारों का जाब कार्ड एवं बैंक में खाता खुलवाया गया। यह कार्य बीडीओ ने नेतृत्व में मंगलवार को शिविर लगाकर किया गया। बिरहोर परिवार में दो लोगो का आधार कार्ड नहीं बना मिला। जिसे बुधवार को प्रखंड मुख्यालय बुलाया गया है। बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि बिरहोर टोला में 22 परिवार निवास करते है। प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए जिसके पास आधार एवं जाब कार्ड उपलब्ध नहीं है। उसके लिए जाब कार्ड, बैंक एकाउंट, आधार कार्ड आदि बनाया जा रहा है। बिरहोर जाति को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कोई भी परिवार योजना से वंचित नहीं रह जाये। इसका खाश ख्याल रखा जाएगा।