महान समाजसेवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी, भाजपा किसान मोर्चा की बैठक सम्पन्न

महान समाजसेवी और आदर्श शासिका देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की। बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि अहिल्याबाई होलकर की जयंती कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकिअहिल्याबाई होलकर न केवल एक न्यायप्रिय शासिका थीं, बल्कि वे एक महान समाजसेवी भी थीं। उन्होंने देशभर में गया जी में भगवान विष्णु समेत अनेक मंदिरों का निर्माण कराया और अपने शासनकाल में जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि “ऐसी महान विभूति की जयंती केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रेरणा लेने का अवसर है।”डॉ. मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरे समर्पण भाव से इस आयोजन में भाग लें और समाज को अहिल्याबाई के कार्यों से अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। आज का समीक्षा बैठक में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह विजय प्रसाद उर्फ काला नाग संतोष ठाकुर गोपाल प्रसाद यादव विनोद झा यश राज मिश्रा कौशल कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता मंटू कुमार राजू मिश्रा हीरा यादव मुन्ना यादव अभिषेक कुमार संतोष कुमार अशोक कुमार राजेश तिवारी दिनकर मिश्रा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए