
तेल बिगहा में रविवार की देर रात 10:30 में हुई मुठभेड़.
मगध मेडिकल अस्पताल में अपराधी का चल रहा है इलाज।
फतेहपुर/वजीरगंज:-शुक्रवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव में पिता पुत्र की हत्या के मामले में गया जी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को सुचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार अपने साथियों के साथ फतेहपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सुचना मिलते ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेल बिगहा गांव में छापेमारी करने रविवार की देर रात पहुंची।इधर पुलिस दल को देखते ही कुछ लोग भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रूकने को कहा, तो एक बदमाश ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश को गोली लगी।वहीं अपराधी खेत में गिर पड़ा।पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को पकड़ा।वहीं पुलिस ने उसे इलाज के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां पुलिस अभिरक्षा में बदमाश का इलाज किया जा रहा है।इधर पुलिस के साथ मुठभेड़ की सुचना मिलते ही एसएसपी आनन्द कुमार देर रात में ही घटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया। वहीं गठित टीम को साक्ष्य जुटाने सहित अन्य कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया।
वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घायल अपराधी को जब पकड़ा गया तो वह वजीरगंज में हुए पिता पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार निकाला।उसके पास से एक रिवाल्वर,दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया है।डीएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस दल को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है। वहीं हथियार बरामद मामले में फतेहपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।डीएसपी ने बताया कि वहीं नीतीश कुमार के साथ रहने वाले अन्य बदमाशों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
क्या था मामला।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव में शनिवार को जमीन के विवाद में नीतीश कुमार ने अपने ही चाचा अशोक सिंह एवं चचेरे भाई कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद नीतीश मौके से फरार हो गया।इस मामले में कुणाल की बहन ने वजीरगंज थाना में नीतीश एवं उसके पिता गुड्डू सिंह सहित अन्य पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।गुड्डू सिंह को पुलिस ने रविवार की सुबह फरार होने के दौरान जमुआवा स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया था।
टीम को किया जायेगा सम्मानित।
एसएसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इस कारवाई में शामिल वजीरगंज कैंप डीएसपी,वजीरगंज थाना अध्यक्ष बटेश्वर ओझा,फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह,टेक्निकल सेल सदस्य समेत शामिल अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
Leave a Reply