पुलिस ने शराब के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

परैया : थाना क्षेत्र के अजमतगंज उत्तरी बाजार से अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार संध्या 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में 9.5 लीटर बीयर और 6.5 लीटर व्हिस्की के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी करण कुमार व परैया थाना क्षेत्र के उत्तरी बाजार निवासी मनीष कुमार से हुई है। मद्य निषेध अंतर्गत दोनों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।