फतेहपुर। प्रखंड के मध्य विद्यालय फतेहपुर में एमडीएम के चावल को बाजार में कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना 6 मई का बताया जा रहा है। 6 की शाम के समय स्कूल के एक साहयक शिक्षक की उपस्थित में आटो रिक्शा पर चावल को लोड किया जा रहा है. वहीं घटना की वीडियो पास के ही कुछ लोगों के द्वारा बना लिया गया।इधर गत दस दिनों से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
6 मई को थी छुट्टी ।
6 मई को सरकारी छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था.
इसका फायदा उठाकर शिक्षक स्कूल से चावल गायब कर रहे थे.कालाबाजारी के लिए ले जाने के दौरान चावल के सरकारी बोरे को प्लास्टिक के बोरे से बदल दिया गया था.स्टोर रूम में प्लास्टिक के दस बोरों में चावल को बदलकर रखा गया था.वीडियो बनने तक तीन बोरे को आटो रिक्शा पर मजदूर के माध्यम से लोड किया गया. हालांकि सहायक शिक्षक ने वीडियो बनाने से युवक को रोकने का काफी प्रयास किया. वहीं सवाल उठ रहा है कि चावल कालाबाजारी आखिर किसके इशारे पर किया जा रहा था. स्टोर रूम की चाभी प्रभारी के पास रहती है तो फिर सरकारी छुट्टी के दिन सहायक शिक्षक के पास कैसे पहुंचा.
क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एमडीएम प्रभारी.
वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डी के राय ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. वीडियो उपलब्ध होने एवं शिकायत मिलने पर जांच किया जायेगा. वहीं एमडीएम प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति के द्वारा फोन पर इस घटना को लेकर मिलने की बात कही गयी थी, पर ना ही वह व्यक्ति मिला और ना ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है.
पूर्व में सरकारी स्कूल के प्रभारी जा चुके हैं जेल.
प्रखंड के धरहरा कला के तत्कालीन प्रभारी उपेन्द्र कुमार को 20 किलों चावल चोरी के मामले में पुलिस ने 27 जनवरी 24 को उनके चालक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं उनके चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया था.
Leave a Reply