
शनिवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के मानपुर गांव स्थित पैक्स गोदाम का तेज आंधी आ जाने से अचानक एकाएक करकट उड़ गया। जिसे लाखों रुपया की नुकसान होने की अनुमान बताया जा रहा है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि अचानक तेज आंधी आ जाने से करकट उड़ गया। जिससे लाखों रुपया का नुकसान होने की अनुमान है।
Leave a Reply