आंधी पानी में प्रखंड में आधा दर्जन घर ध्वस्त,तीन मवेशी की मौत

फतेहपुर प्रखंड में दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली।इस दौरान कई घर को नुक़सान पहुंचा।वहीं आधा दर्जन व्यक्ति को हल्की चोटी लगी।कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर बिजली सप्लाई के पोल पर गिरने के कारण आपूर्ति बाधित हो गया.वहीं तीन मवेशी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पहाड़पुर बस्ती में पंकज पासवान एवं बचचु मांझी के घर पर पेड़ गिरने के कारण घर ध्वस्त हो गया।इधर तपसा में संजय कुमार के घर भी पेड़ गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। फतेहपुर – वजीरगंज सड़क मार्ग पर एवं प्रखंड कार्यालय के पास बिजली सप्लाई के लिए लगें पोल पर पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर बिजली का तार टुट जाने के कारण प्रखंड में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी। हलमता में विजय यादव के एक मवेशी एवं जमहेता निवासी बसंत पासवान के दो मवेशियों की मौत हो गयी। वहीं प्रखंड के राजा बिगहा,गोपी मोड़,लोधवे समेत अन्य जगहों पर भी नुकसान की सुचना है।घटना में कुछ लोगों को आंशिक चोट भी लगीं हैं।वहीं पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की सुचना सीओं रंजित कुमार को दिया है।वहीं सीओं ने नुकसान के आकलन के लिए कर्मचारी को मौके पर भेजा है।