बेलागंज पुलिस ने स्प्रिट किया बरामद,चालक गिरफ्तार

बेलागंज थाना क्षेत्र के पार्थ सारथी पेट्रोल पंप के समीप एक वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्प्रिट बरामद किया। मौके से पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्प्रिट बेलागंज की ओर लाया जा रहा है। सूचना के उपरांत पुलिस ने बेलागंज थाना के सीमा पार्थ सारथी पेट्रोल पंप समीप चिन्हित वाहन को रुकवाया। जहां जांचोपरांत पाया कि वाहन में उपयोग होने वाले प्रदूषण रोधी यूरिया के बीस लीटर के डब्बा में स्प्रिट भरा हुआ है। इस दौरान जब चालक से उचित कागजात की मांग किया तो कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके उपरांत मौके से चालक सहित वाहन को जब्त किया गया। जहां वाहन से बीस लीटर के एक सौ पैंतीस डब्बा बरामद किया। इस दौरान गिरफ्तार चालक मो आलम ने बताया कि उक्त स्प्रिट झारखंड के चाईबासा से सिवान जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान अवैध स्प्रिट सहित पिकअप नम्बर जेएच 10 बी आर/7810 को जब्त किया। वही चालक को गिरफ्तार किया। मंगलवार की रात भी बेलागंज थाने के पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था। बता दे की शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर बेलागंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार को वर्ष 2022 में अरवल जिले के कलेर थाने में पदस्थापित थे ।उसी समय बिहार में सर्वाधिक शराब पकड़ने वाले थानेदार के रूप में पटना मुख्यालय से प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।