
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल
मृतक के घर आना था बारात,बहन की होनी थी आज शादी
टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बंशी नदी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बंशी नदी के पास हाइवा एवं बाइक में टक्कर हुई। टक्कर में बाइक सवार युवक रंजीत कुमार 18 वर्ष पिता स्व. साधु यादव ग्राम चैनपुर नवागढ़ थाना टनकुप्पा की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर चोट लगी। घायल को स्थानीय समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर मगध मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। आज रंजीत की बहन की शादी था। घर पर बरात आना था। उतली से समान लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी गया की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही रंजीत की मौत हो गया। घटना के बाद घर में शादी का माहौल गम में बदल गया। घटना की सूचना पाकर टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचकर घटना की जांच किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Leave a Reply