
शुक्रवार को सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास स्कार्पियो चालक ने बाइक में मारी टक्कर,जिसमें बाइक सवार बैंक के अधिकारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक बैंक की पहचान नवादा जिला के धमौली थाना क्षेत्र के जमड़िया गांव निवासी नंदकिशोर दुसाध के पुत्र शत्रुघ्न पासवान के रूप में की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां के डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना के रुबीना अस्पताल पहुंचते ही जख्मी शाखा प्रबंधक की मौत हो गई। मृतक शाखा प्रबंधक की पहचान गया जिला के मोरहे पंचायत के रोशन गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। दोनों बरबीघा स्थित चैतन्य बैंक में कार्यरत हैं। ग्रामीणों की माने तो बैंक के काम से ही दोनों बाइक पर सवार होकर अलीनगर गांव जा रहे थे। तभी बिहारशरीफ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने शत्रुघ्न को मृत घोषित कर दिया। वहीं पटना के रुबीना अस्पताल पहुंचते ही जख्मी प्रवीण कुमार की मौत हो गई। दोनों चैतन्य फाइनेंस बैंक में तैनात थे। हादसे के बाद बैंककर्मी व स्थानीय लोग शोक में डूब गये हैं। घटना के सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।
Leave a Reply