बिजली कनेक्शन को लेकर सिविल लगाया जाएगा

परैया : प्रखंड के सभी पंचायत में कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन का शिविर लगाया जायेगा। कनिय अभियंता राजीव कुमार रंजन ने बताया कि शिविर गुरुवार से शुरू होना था। जिसका पहला आयोजन प्रखंड मुख्यालय हेतु अजमतगंज पंचायत में सुनिश्चित था। जो नहीं हो सका,  ग्रामीण ग्रिड में जाकर कभी भी करवा सकते है। इसके अलावा आगामी 15 मई को बगाही पंचायत, 20 मई को कपसिया पंचायत, 2 जुन को करहट्टा पंचायत, 11 जुन को मंझीयावां पंचायत, 16 जुन को परैयाखुर्द, 1 जुलाई को पुनाकला व 8 जुलाई को सोलरा पंचायत में शिविर लगाया जायेगा।