Breaking news: तिलक से एक दिन पहले संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद,गांव में छाया मातम

7 मई को तिलक आने वाला था एवं 10 मई को बारात जाने वाला था।

फतेहपुर प्रखंड के मोरहे पंचायत के डुमरी तपसा गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव हुआ बरामद। गांव में छाया मातम। मृतक युवक कि पहचान डुमरी तपसा गांव निवासी अशोक कुमार पिता मुनेश्वर यादव के रुप में हुई है। मृतक युवक अशोक कुमार कि कल 7 मई को तिलक आने वाला था एवं 10 मई को बारात जाने वाला था। मृतक युवक अशोक कुमार गया में डॉक्टर सुजीत कुमार के पास रहकर कंपाउंडर का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार गांव में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था। वहीं घटना कि सूचना फतेहपुर प्रशासन को मिलते हि फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। खबर लिखें जाने तक मृतक युवक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।