IS प्रमोद कुमार का विदाई समारोह मनाया गया

परैया थाना परिसर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। परैया थाना में पदस्थापित एसआई प्रमोद कुमार के रामपुर थाना में स्थानांतरण किया गया। युवा पुलिस अधिकारी के सौम्य और सहज व्यवहार को लेकर प्रतिनिधि,दलगत नेता,खिलाडी और व्यवसायियों ने पुष्प एवं अंगवस्त्र व उपहार दिया। सभी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ उत्तम व्यवहार के लिए प्रमोद कुमार की सराहना की। इस अवसर पर सीओ केशव किशोर,थाना अध्यक्ष सर्वनारायण,प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव,भाजपा फूचन शर्मा,रंजीत यादव,प्रीति कुमारी,सौरभ गुप्ता मौजूद थे।