
बेलागंज। गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पिकअप में 27 मवेशी को लोड कर जहानाबाद की तरफ जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। चाकंद थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जहानाबाद की तरफ बड़ी मात्रा में पशु को पिकअप में भरकर तस्करी के लिए ले जाता जा रहा है। इसके बाद थाना अध्यक्ष अवध किशोर ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को दी,जानकारी के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाकंद थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी चमंडी मोड़ के पास पहुंचे। जांच करना प्रारंभ किया इसी दौरान पुलिस को देखकर तीन पिकअप तेजी से भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उन तीनों पिकअप को पकड़कर जब्त करते हुए चार व्यक्तियों का गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. संतोष कुमार पिता सिद्धेश्वर राम घर समसपुर थाना काको जिला जहानाबाद,2. मोहम्मद तेजू पिता स्वर्गीय भुसावर घर मुरादाबाद थाना सासाराम जिला रोहतास,3. रंजीत कुमार पिता उमेश प्रसाद घर कुरकरी थाना किंजर जिला अरवल,एवं 4. मोहम्मद टुनटुन सिद्दीकी पिता मोहम्मद इस्लाम घर माली पत्ती थाना अरवल जिला अरवल बताया। जब तीनों वाहनों को विधिवत तलाशी ली गई तो तीनों पिकअप से 27 मवेशी को क्रूरता पूर्वक बंधा हुआ पाया पकड़ा गया। व्यक्तियों से इस संबंध में कागजात मांगा गया तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद चारों को पुलिस ने मवेशी सहित हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों मवेशी तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply