
फतेहपुर प्रखंड के धरहराकला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में अनियमितता एवं अवैध वसूली की जा रही है। इस योजना के कई पात्र परिवार अभी भी आवास के लाभ से वंचित है। आवास योजना के लाभ देने में गड़बड़ी को देखते हुए रघवाचक गांव निवासी गणेश यादव ने पीएम,मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में गणेश यादव ने बताया कि हमारे पंचायत के आवास सहायक का काम कर रहे रोजगार सेवक हरबंस कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए एक हजार रुपया मांगते हैं। और जो गरीब व्यक्ति पैसा नहीं देते हैं उसका नाम नहीं जोड़ते हैं। रोजगार सेवक हरबंस कुमार पैसा के उगाही के लिए दो व्यक्ति को रखें है। एक व्यक्ति पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ दरोगी यादव का पुत्र शशि कुमार एवं एक छोटू कुमार है। यही दोनों व्यक्ति पैसा की उगाही करते हैं और जो नहीं देते हैं उसका नाम नहीं जोड़ते हैं। इसकी सूचना फतेहपुर बीडीओ को फोन के माध्यम से किया था। हालांकि उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो परिवार पात्रता नहीं रखते हैं। लेकिन अपात्र लोगों का नाम योजना में रोजगार सेवक के द्वारा जोड़़ दिया गया है। लिखित शिकायत के अनुसार कुछ पक्का मकान वाले को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। रोजगार सेवक के मिली भगत से ऐसे दर्जनों लोगों का नाम जोड़ा दिया गया है। शिकायकर्ता ग्रामीण गणेश ने जिलाधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने फतेहपुर के अधिकारियों से जांच ना कराने की मांग किया है।
शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर अब जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम,अपर सचिव बिहार,मुख्यमंत्री बिहार सहित पीएम मोदी को लिखित आवेदन देकर पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कारवाई होती है।
Leave a Reply