
बोधगया।बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को नारी शक्ति पर हो रहे अत्याचारों पर आधारित लघु नाटिका का मंचन ओपन माइंड बिरला स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र स्विम वर्मा ने किया। इन्होंने समसामयिक मुद्दे पर नारी प्रताड़ना को प्रदर्शित कर सबको लुभाया। उनकी प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी। जिसके कारण अपने नाम प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
इस मौके पर स्विम वर्मा ने बताया कि कोरियोग्राफर अमन वैद्य सर के आशीर्वाद और उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से आज इतने बड़े मंच पर कार्यक्रम करने का मौका मिला। भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने राज्य और जिले का नाम रौशन करूंगा। इन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर परिवार जनों ने शुभकामनाएं दी है।













Leave a Reply