परैया प्रखंड स्थित अशोक उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व गनौरी प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने गनौरी प्रसाद सिंह के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नुमान अहमद के उपस्थिति में सभी आगंतुकों ने स्व गनौरी बाबु के जीवन व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने स्व गनौरी बाबु द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा को लेकर किये गए उत्कृष्ट कार्य को सराहा। परैया बीडीओ आई एस ट्विंकल सहित दर्जनों को सभी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मंच की अध्यक्षता विजय कुमार ने की तथा प्रो धनंजय कुमार व सुजीत कुमार दांगी ने संचालन किया। मुख्य अतिथि में प्रो राधेश्याम प्रसाद रहे। श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, भाजपा नेता अनिल शर्मा, आनंदी शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव, आकाश दयाल, रौशन कुमार, जदयु नेता भरत शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, मंझियावा मुखिया संगीता कुमारी , सेवानिवृत शिक्षिका रेणुका सिन्हा, सत्येंद्र दांगी आदि शामिल हुए।