अलीपुर थाना क्षेत्र के मालदा गांव से चोरी गई भैंस और भैंस के बच्चा को अलीपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि मालदा निवासी अजय यादव पिता कमलेश यादव के द्वारा आवेदन दिया गया की मेरा भैंस और भैंस के बच्चा को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया है। आवेदन पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए आसूचना संकलन कर छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान सोनु पासवान पिता बच्चु पासवान के घर से भैंस और भैंस के बच्चे को बरामद किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की जिसके घर से भैंस बरामद किया गया है। वे लोग घर छोड़ कर फरार हो गया है। आगे की कारवाई की जा रही है।
कुछ दिन पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुई थी। ऑडियो में डायल 112 की पुलिस और पीड़ित कि बात थी। पीड़ित व्यक्ति के घर के समीप से भैंस चोरी हो गया था। इसके पीड़ित व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन किया था। उस ऑडियो में डायल 112 कि पुलिस कह रही है कि 112 कि पुलिस शक्तिमान है कि तोहर भैंसिया के खोज के ला दे। हालांकि डायल 112 की वायरल ऑडियो आज गलत साबित हो गया। हालांकि उस वायरल ऑडियो की पुष्टी सच भारत न्यूज़ नही करती है।
अलीपुर पुलिस ने चोरी हुई भैंस एवं भैंस के बच्चा को खोज लिया है। इसके लिए आप अलीपुर पुलिस को कितना नम्बर दे सकते हैं।
Leave a Reply