अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों गंभीर रूप से घायल, डायल 112 की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

गया पटना एन एच-22 सड़क मार्ग के प्राणपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को धक्का मार दिया। जहां सूचना मिलने के बाद पहुंचे डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल बाइक युवक की पहचान चाकन्द थाना क्षेत्र के उतौरध गांव का रहने वाला सुरेंद्र दास के पुत्र मनोहर कुमार एवं स्वर्गीय रंजीत दास के पुत्र संजीत कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार बाइस सवार दोनों युवक शराब के नशे में धुत था। और अस्पताल में हंगामा भी कर रहा था।