एक महिला दो महीने में सात लाख की कमाई करती है देखकर आप भी कर सकते हैं ये काम

परैया प्रखंड के करहट्टा पंचायत स्थित मशरूम विलेज रजोइ में शनिवार दोपहर उद्यान गया के सहायक निदेशक तबस्सुम प्रवीन का आगमन हुआ। जहां गीता देवी व प्रतिमा देवी को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत दिया गया है। योजना में 50 प्रतिशत सब्सिडी है। ग्रामीण महिला मशरूम झोपड़ी से प्रतिमाह दस से बारह हजार प्रतिदिन की कमाई कर रही है। यह कमाई दो महीने तक होती है। एक मशरूम झोपड़ी से एक महिला लगभग सात लाख रुपये की आमदनी करती है। दोनों महिलाओं को एक हजार आठ सौ मशरूम बैग दिया गया है। जिसकी लागत एक लाख 89 हजार है। जिसमें 89 हजार 750 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इस योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं को हिमाचल प्रदेश के सोलन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है। जिससे प्रोत्साहित होकर महिलाएं इससे जुड़ सके। सहायक निदेशक के साथ प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राज किशोर, प्रगतिशील किसान मंजीत गुंजन, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।