प्राथमिकी दर्ज होते ही गया पुलिस ने की दो अभियुक्त को गिरफ्तार।

गया पुलिस की त्वरित करवाई प्राथमिकी दर्ज होते ही पांच घंटे के अंदर धोखाधड़ी के दो आरोपी को चार पहिया वाहन एक स्मार्ट मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ओलेक्स के माध्यम से स्विफ्ट डिजायर कार की बिक्री का विज्ञापन किया जाता है। लोगों को आकर्षित कर ऑनलाइन पैमेंट लेकर ठगी की जाती है। इस मामले में शंकर कुमार, पिता मुंद्रिका यादव, साकिन दौलतपुर, राजेश कुमार पिता महेंद्र यादव साकिन जीटी बेलदारी ,दोनों थाना अतरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।दोनों कई कांडों के अभियुक्त हैं।