स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक में लगी आग,बाइक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

डोभी थाना क्षेत्र के जैव विविधता पार्क,पिपघट्टी के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर। बाइक चालक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। युवा समाजसेवी संतोष लाल यादव के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल युवक रौशन कुमार सासाराम डिहरी का रहने वाला है। शेरघाटी के स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। डोभी के तरफ से रौशन कुमार आ रहे था। पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर बाइक जलकर राख हो गया। घायल व्यक्ति रौशन कुमार के पास से 58200 और दो मोबाईल फोन मिला। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।