47 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में छकरबंधा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

गया। सीआरपीएफ पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज पटना,टेक गया से प्राप्त आसूचना एवं 47 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट जियाऊ सिंह के निर्देशन में परिचालनिक योजना के तहत 47 बटालियन सीआरपीएफ दो प्लाटून सी कंपनी एवं सशस्त्र सीमा बल की टीम छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, उनकी टीम सहित 47 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा जंगल क्षेत्र के गांव में तारचुआ से पूर्वोत्तर दिशा में पहाड़ी के अंदर बनी गुफा में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों व अन्य सामग्रियों की बरामदगी हेतु घेराव व तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सल उपयोग जनित समाग्रियों व आईईडी बनाने वाले में इस्तेमाल की जानेवाली विस्फोटक पदार्थों को बरामदगी की गई है।

बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थों को वहीं नष्ट कर दिया गया।इस अभियान में गैस सिलेंडर,प्लास्टिक तिरपाल,प्रेशर कुकर वायर, सहित कई समान बरामद किये गए हैं।यह कार्रवाई छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के पहाड़ी जंगलों में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ में बने एक गुफा में ये सामान छिपाकर रखे गए थे।इस सामान की बरामदगी के साथ ही नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है।