
गयाजी। गया स्टेशन पर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट गया जी के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के कुशल नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आरपीएफ गया जी एवं सीपीडीएस टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर गश्त की जा रही थी।
गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12312 डाउन (नेताजी एक्सप्रेस) के जनरल कोच की जांच की गई। जांच के क्रम में चार पिट्ठू बैग एवं एक झोला संदिग्ध अवस्था में पाए गए। बैगों की तलाशी लेने पर कुल 76 अदद जिंदा कछुए बरामद किए गए। आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैग एवं झोले पर अपना दावा नहीं किया।
बरामद कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित (अमूल्य) जीव हैं। इसके बाद सभी कछुओं को बैग समेत आरपीएफ पोस्ट गया लाया गया तथा गयाजी वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की रेंज अधिकारी सुश्री आरती कुमारी के प्रतिनिधि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु सभी कछुओं को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।
बरामद किए गए संरक्षित कछुओं की अनुमानित कीमत ₹50,000 प्रति कछुआ के अनुसार कुल ₹38,00,000 आंकी गई है। इस कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा बल ने न सिर्फ रेल यात्रियों की सुरक्षा बल्कि वन्य जीव संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है।












Leave a Reply