
फतेहपुर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और कुल 18 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। हालांकि, पुलिस को देखकर सभी शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के परसातरी इलाके से शराब की एक बड़ी खेप मोटरसाइकिलों के माध्यम से फतेहपुर थाना क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना के आधार पर फतेहपुर–रजौली मुख्य सड़क मार्ग पर बगाही और मंझौली के पास पुलिस टीम तैनात की गई।
जैसे ही पुलिस दल ने संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोकने का प्रयास किया, तस्कर अपने वाहन छोड़कर मौके से भागने लगे। इस दौरान बगाही गांव के पास से 17 मोटरसाइकिल और 32 बोरा अवैध शराब जब्त की गई। वहीं, मंझौली गांव के समीप से एक मोटरसाइकिल और करीब 4 लीटर शराब बरामद की गई।
यह पूरी कार्रवाई फतेहपुर थाना के एसआई अमरेन्द्र कुमार, एएसआई श्रीकांत कुमार एवं एसआई सतीन प्रसाद के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने जब्त शराब और मोटरसाइकिलों को थाना लाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फरार शराब तस्करों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।











Leave a Reply