
गयाजी। भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन, पटना मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव सत्र 2025–28 के लिए एसबीआई ब्रांच गया जी के प्रांगण में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में गया मंडल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
चुनाव में दो प्रमुख गुटों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। एक पक्ष कलम छाप के चुनाव चिह्न के साथ मैदान में था, जबकि दूसरा पक्ष उगता सूरज के चुनाव चिह्न के साथ कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त करने में जुटा रहा। दोनों ही पक्षों ने कर्मचारियों के हित, संगठन की मजबूती और बैंक कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर अपने-अपने विचार और योजनाएं प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वे चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचित गया मंडल के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप कराया गया।
चुनाव के सफल आयोजन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कर्मचारियों और चुनाव से जुड़े सभी प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा। चुनाव संपन्न होने के बाद कर्मचारियों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। यह चुनाव संगठनात्मक एकता को मजबूत करने और बैंक कर्मचारियों के अधिकारों व हितों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।












Leave a Reply