
फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। स्वजनों ने अपहरण के साथ हत्या की भी आशंका जताते हुए थाने में आवेदन देकर पुलिस से निष्पक्ष जांच, छात्र की सकुशल बरामदगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित छात्र की मां दुलारी देवी, निवासी ग्राम नौआखाप ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बीते 6 दिसंबर को प्रतिदिन की तरह सुबह बंशीनाला हाल्ट से पैसेंजर ट्रेन पकड़कर जमहेता कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों ने बताया कि खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि फतेहपुर गुरपा के बीच एक लावारिस शव बरामद किया गया है। जिसे फतेहपुर थाना लाया गया। जब परिजन थाने पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों द्वारा शव की पहचान को लेकर विवाद किया गया। जिससे स्थिति और संदिग्ध हो गई। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जांच के दौरान गांव के ही एक परिवार की युवती का नाम सामने आया है। जो रवि कुमार से शादी की नियत से घर से भागी थी। 07 दिसंबर को युवती ने फोन कर दोनों के धनबाद में होने और शादी करने की बात कही थी, लेकिन बाद में पुनः फोन कर बताया कि दोनों को जबरन पकड़कर रांची ले जाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मामले की सूचना पर समाजसेवी नंदलाल मांझी नौआखाप गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और पूरी जानकारी ली। उन्होंने मोबाइल पर फतेहपुर थानाध्यक्ष से बात कर मामले को शीघ्र उजागर करने की मांग की तथा कहा कि वे इस गंभीर प्रकरण को लेकर एसएसपी से भी मुलाकात करेंगे।












Leave a Reply