
2025–28 के लिए नई जोनल कमेटी गठित, पेंशन पुनरीक्षण व चिकित्सा सुविधाओं की मांग बुलंद
गयाजी। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, गया जोन की द्विवार्षिक आम सभा 13 दिसंबर 2025 को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, गया के सभा भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।आम सभा में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर्ष 2025–2028 के लिए नई जोनल कमेटी का गठन किया गया। इसमें 15 सदस्यीय जोनल कमेटी एवं 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का चयन किया गया। नई समिति पेंशनर्स की समस्याओं को बैंक प्रबंधन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने और उनके समाधान हेतु कार्य करेगी।चुनाव प्रक्रिया भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के अध्यक्ष श्री सी. पी. सिंह, महासचिव श्री हरेंद्र प्रसाद एवं संगठन सचिव श्री राकेश तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई। आम सभा में पेंशनर्स ने भारत सरकार से पेंशन पुनरीक्षण की मांग को लेकर एकजुट आवाज बुलंद की। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक से मिलने वाली सुविधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
प्रमुख मांगेंएसबीआई पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
एसबीआई पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
एसबीआई द्वारा प्रत्येक तीन माह में समाधान पखवाड़ा आयोजित किया जाए।
पेंशनर्स के लिए नियमित चिकित्सा शिविर का आयोजन हो।
आंचलिक कार्यालय द्वारा 33 प्रकार की शारीरिक जांच (खून जांच, अल्ट्रासाउंड आदि) हेतु अस्पतालों से टाई-अप किया जाए, जिसका भुगतान सीधे बैंक द्वारा किया जाए।
पेंशनर्स के मरणोपरांत आश्रितों को 30,000 रुपये की सहायता राशि दी जाए।
सभा को क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री सी. पी. सिंह, जोनल अध्यक्ष श्री गौरी शंकर सिंह एवं जोनल उप महासचिव श्री सुरेश कुमार सिंह ने संबोधित किया।सभा का संचालन श्री नंद कुमार पाठक (सहायक महासचिव, जोनल कमेटी गया) ने किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव रमेश तिवारी, सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।












Leave a Reply