अतरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं का हुआ भव्य सम्मान

प्रखंड मुख्यालय स्थित जज़्बा पैलेस में गुरुवार को अतरी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतरी विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक रोमित कुमार ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं। उनकी मेहनत और समर्पण की बदौलत ही हम जनता की सेवा कर पा रहे हैं।”

विधायक ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को अतरी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों से अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए संवाद अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “आप छोटे से छोटे कार्य की भी जानकारी दें। यदि कहीं प्रशासनिक लापरवाही दिखे तो उसकी शिकायत दर्ज कराएं और मुझे भी अवगत कराएं, ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।”

कार्यक्रम में खिजरसराय प्रखंड के एनडीए के सभी घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।