
कोंच थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ऑनलाइन डिलीवरी कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान नेवधी गांव निवासी 27 वर्षीय विक्की चंद्रवंशी, पिता सोमनाथ राम, के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की मंगलवार देर रात टिकारी में अपना डिलीवरी का कार्य समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाशमठ और निसुरपुर गांव के बीच उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्की मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया, लेकिन गया ले जाने के दौरान ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया। शाम होते-होते परिजनों ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।












Leave a Reply